Warner, who had been ruled out of the first two Tests due to injury, had been making slow progress to full fitness. While coach Justin Langer had professed to some doubt over his mobility ahead of the Melbourne Test, he is expected to take his spot back in the eleven for the Sydney Test starting on January 7. "David has made strong progress in his recovery from injury and will be given every chance to play in Sydney with another seven days until the match," said selector Trevor Hohns in a statement by Cricket Australia.
दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स की छुट्टी की है. और डेविड वॉर्नर को टीम में लाया है. साथ में युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी टीम में जगह मिली है. खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स की छुट्टी होनी तय थी. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी पिछले दो मैचों में की थी. सिर्फ एक पचासा उनके बल्ले से आया था. पर दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से जो बर्न्स नाकाम रहे. चार पारियों में उन्होंने 63 रन ही जोड़े. जबकि मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड, दोनों में से किसी एक का बाहर निकलना तय है. मैथ्यू वेड को डेविड वॉर्नर की जगह खिलाया जा रहा था. पर वो भी बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. जबकि ट्रेविस हेड का भी बुरा हाल है.
#Australia #DavidWarner #Sydney